28 February 2019- Current Affairs General Knowledge (Gk)


Q1. World Rare Disease Day (विश्व दुर्लभ रोग दिवस) और National Science Day (राष्ट्रीय विज्ञान दिवस) वर्ष में कब मनाया जाता है?
Ans- 28 फरवरी

Q2. किस राज्य ने स्कूलों के वास्तविक समय का डाटा प्राप्त करने के लिए बांग्ला शिक्षा पोर्टल लॉन्च किया है?
Ans- पश्चिम बंगाल

Q3. हाल ही में राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2019 पुरस्कार किसने प्रदान किए.
Ans- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Q4. असम सरकार ने राज्य कर्मचारी के माता-पिता की रक्षा के लिए किस आयोग की शुरुआत की है?
Ans- PRANAM

Q5. हाल ही में नाइजीरिया देश के राष्ट्रपति के रूप में किसे नामित किया गया है?
Ans- मुहम्मद बुहारी

Q6. हाल ही में केंद्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी ने किस संग्रहालय का उद्घाटन किया है?
Ans- तीतानवाला संग्रहालय.

Q7. हाल ही में किस प्रख्यात नाटककार को “लाइफ टाइम अचीवमेंट” अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
Ans- महेश एलकुंचवार

Q8. हाल ही में इस्कॉन टेंपल में भगवत गीता का अनावरण किसने किया है?
Ans- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Q9. हाल ही में T-20 में 8000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बन गए हैं?
Ans- सुरेश रैना.


Daily current affairs Gk 2019

instagram follower kaufen

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles