4 September 2018- Daily current affairs general knowledge


Q1. Wire and Plastic Products (WPP)  कंपनी का CEO किसे नियुक्त किया गया है?
Ans- मार्क रीड.

Q2. ताहिरा सफदर ने किस देश की उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है?
Ans- पाकिस्तान

Q3. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कितने देशो की यात्रा पर गए है?
Ans- 3

Q4. भारत में Foreign direct investment (FDI) में कौन सा देश शीर्ष में रहा है?
Ans- मॉरीशस

Q5. इस्पात मंत्रालय के सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans- विनय कुमार

Q6. भारत और पाकिस्तान के सीमा बलो के बीच द्धिवार्षिक वार्ता कहाँ सुरु हुई है?
Ans- नई दिल्ली

Q7. छठे पूर्वी एशिया सिखर सम्मलेन आर्थिक मंत्रियो की बैठक का आयोजन किस देश में हुआ है?
Ans- सिंगापुर

Q8. किसक राज्य मुख्यमंत्री ने राज्य का पहल हाईटेक-क्रुज अलकनंदा का उद्घाटन किया है?
Ans- उत्तर प्रदेश

Q9. हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड “HAL” के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कौन बने है?
Ans- आर माधवन

Q10. एशियन गेम्स 2018 सबसे मूल्यवान खिलाडी के रूप में किसे नामित किया गया है?
Ans- इकी रिकाको


Daily current affairs Gk 3 September 2018

Watch the Current affairs gk on youtube

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles