11 August 2018- current affairs general knowledge


Q1. जैव ईंधन दिवस वर्ष में कौन से दिन मनाया जाता है?
Ans- 10 अगस्त

Q2. राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans- रेखा शर्मा.

Q3. हाल ही में ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2018 को भारत में कहां लांच किया गया है?
Ans- नई दिल्ली

Q4. 2018 के ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स मैं भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है?
Ans- 57 वॉ स्थान

Q5. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट शिखर सम्मेलन का उद्घाटन कहां किया है?
Ans- लखनऊ

Q6. 2018 में किसने अपने अध्यक्ष का कार्यकाल 2 साल बढ़ाया है
Ans- Telecom Regulatory Authority of India (TRAI).

Q7.Online payment करने वाली PayPal ने किस बैंक के साथ समझौता किया है?
Ans- HDFC बैंक

Q8. एशियाई खेल 2018 के उद्घाटन समारोह में भारतीय टीम के ध्वजवाहक कौन होंगे?
Ans- नीरज चोपड़ा

Q9. हाल ही में निवेशक सम्मेलन की मेजबानी नीति आयोग ने कहां पर की.
Ans- अंडमान निकोबार

Q10. स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी किस फुटबॉल क्लब के नए कप्तान होंगे.
Ans- बार्सिलोना.


10 August 2018 current affairs gk

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles