10 August 2018 – current affairs general knowledge Gk

Q1. विश्व स्तर पर “World’s Indigenous Day कब मनाया जाता है
Ans- 9 अगस्त.

Q2. 9 अगस्त 2018 को किस भारतीय आजादी आंदोलन का 76 वां वर्षगांठ मनाया गया
Ans- भारत छोड़ो आंदोलन.

Q3. 2018 में किसके द्वारा “निर्यात मित्र” मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया गया
Ans- सुरेश प्रभु.

Q4. किसे राज्य सभा के उप सभापति के रूप में चुना गया है
Ans- बी के हरिप्रसाद.

Q5. हाल ही में आरबीआई वित्त वर्ष 2018 के लिए सरकार को कितने करोड़ रुपए लाभांश प्रदान करेगा
Ans- 50000.

Q6. हाल ही में TRIFED ने किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं
Ans- नेशनल मेडिसिनल प्लांट्स बोर्ड .

Q7. हाल ही में SWAYAM परियोजना किसके द्वारा शुरू की गई है
Ans- मानव संसाधन मंत्रालय.

Q8. हाल ही में डिजिटल ट्रांजेक्शन सेवा MOPAD किस बैंक ने शुरू की है
Ans- SBI बैंक.

Q9. हाल ही में राज्यसभा के उपसभापति कौन चुने गए हैं
Ans- हरिवंश नारायण सिंह.

Q10. हाल ही में इंटरनेशनल जियोग्राफी बी विश्व चैंपियनशिप किसने जीती है
Ans- अवि गोयल

Q11. दिल्ली हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस कौन बने हैं
Ans- न्यायमूर्ति राजेंद्र मेनन.

Q12. कोलंबिया के नए राष्ट्रपति के रूप में किस ने शपथ ली है
Ans- इवान डुक.


9 August 2018 current affairs gk

8 August 2018 current affairs gk

7 August 2018 current affairs gk

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles