Q11. उत्तराखण्ड राज्य में ‘मिस्ट्री ताल’ के नाम से जाना जाता है?
Ans- राज्यरूपकुंड.

Q12. उत्तराखण्ड में एकमात्र आई.आई.एम. (भारतीय प्रबंधन संस्थान) कहां स्थित है?
Ans- काशीपुर.

Q13. उत्तराखण्ड में ‘तोल्छा एवं माच्छा’ जनजातियाँ निवास करती हैं?
Ans- नीति एवं माणा घाटी.

Q14. उत्तराखण्ड में ऋषिकेश किस नदी के किनारे बसा हुआ है?
Ans- गंगा.

Q15. उत्तराखण्ड में “कोशिकी देवी का मंदिर” किस जनपद में स्थित है?
Ans- अल्मोड़ा.

Q16. सेन्ट्रल हिमालयन एनवायरमेंट एशोसिएशंन कहां स्थित है?
Ans- नैनीताल.

Q17. उत्तराखंड सेवा निधि व पर्यावरण शिक्षा संस्थान कहां स्थित है?
Ans- अल्मोड़ा.

Q18. उत्तराखंड ग्राम विकास संस्थान कहां स्थित है?
Ans- रुद्रपुर (उधम सिंह नगर).

Q19. औषधीय एवं सुगंधित पौध संस्थान कहां स्थित है?
Ans- पंतनगर (उधम सिंह नगर).

Q20. वन व पंचायत प्रशिक्षण संस्थान कहां स्थित है?
Ans- हल्द्वानी (नैनीताल).

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles