81.भारत में एम. आर. टी. पी. कानून को निरस्त करने का सुझाव निम्न में से किस समिति ने दिया है?
(A)राघवन समिति
(B)रंगराजन समिति
(C)राकेश मोहन समिति
(D)उपर्युक्त में से कोई नहीं

82.मदमहेश्वर में भगवान शिव की प्रतिमा के किस भाग की पूजा की जाती है?
(A)बाहु
(B)मुख
(C)नाभि
(D)जटा

83.एक निश्चित कूट में 1245 को 3 से, 3458 को 5 से और 4569 को 6 से कूटित किया जाता है, तो 5689 को कूटित किया जायेगा।
(A)7
(B)8
(C)9
(D)2

84.निम्नलिखित में से, ‘गढ़वाल दर्शन’ नामक पुस्तक के लेखक हैं?
(A)डॉ. यशवन्त सिंह कठोच
(B)डॉ. शिवानन्द नौटियाल
(C)डॉ. राम सिंह
(D)उपर्युक्त में से कोई नहीं

85.ई. एन.आई. ए. सी. का पूरा नाम है?
(A)एलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इन्टीग्रेटर एंड कंप्यूटर
(B)एलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इन्टीग्रेटर एंड कैलकुलेटर
(C)एलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इन्टीग्रेटर ऑटोमेटिक कंप्यूटर
(D)एलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इन्टीग्रेटर ऑटोमेटिक कैलकुलेटर

86.चंद राज्य में नगद प्राप्त किया जाने वाला भू – कर कहलाता था।
(A)कटक
(B)चूल्ह कर
(C)मुंड कर
(D)सिरती

87.अमेरिका के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ब्रिटिश कमांडर था।
(A)लार्ड कर्जन
(B)चार्ल्स कार्नवालिस
(C)लार्ड वेलेजली
(D)लार्ड रिपन

88.1917 ई. में अल्मोड़ा में आयोजित कुमाऊँ परिषद के पहले अधिवेशन की अध्यक्षता की गई।
(A)इंद्रलाल साह द्वारा
(B)मोहन जोशी द्वारा
(C)जयदत्त जोशी द्वारा
(D)चन्द्रलाल साह द्वारा

89.प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर संख्या होगी।

UKSSSC Group - C Exam Solved Paper 25 November 2018

(A)10
(B)12
(C)14
(D)16

90.अल्मोड़ा में होम रूल आन्दोलन शुरू हुआ।
(A)1914 ई. में
(B)1915 ई. में
(C)1900 ई. में
(D)उपर्युक्त में से कोई नहीं

91.मर्मागाओ पत्तन स्थित है।
(A)कोलकाता
(B)कर्नाटक
(C)मुम्बई
(D)गोवा

92.निम्नलिखित में से, प्रख्यात गढ़वाली रचना ‘भूमियाल’ रचित है।
(A)अबोध बन्धु बहुगुणा द्वारा
(B)लक्ष्मी प्रसाद पैन्यूली द्वारा
(C)गुणानन्द ‘पथिक’ द्वारा
(D)नित्यानंद मैठाणी द्वारा

93.सौभाग्य योजना का उत्तराखंड में शुभारम्भ किया गया।
(A)26 जनवरी, 2018 ई. को
(B)25 सितम्बर, 2017 ई. को
(C)11 अक्टूबर, 2017 ई. को
(D)9 मार्च, 2018 ई. को

94.जौनसार क्षेत्र में, कितने ‘सयाणा’ क्षेत्रो का एक सदर सयाणा होता है?
(A)6
(B)4
(C)8
(D)उपर्युक्त में से कोई नहीं

95.निम्न दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द है।
(A)इन्फ्लुएंजा
(B)स्कर्वी
(C)सूखा रोग
(D)रतौंधी

96.प्रदीप शाह के शासन काल में गढ़वाल ने काफी समृद्धि प्राप्त की, वह सिंहासन पर बैठे।
(A)1708 ई. में
(B)1712 ई. में
(C)1772 ई. में
(D)1717 ई. में

97.निम्न दिए गए विकल्पों में से, कौन सा एक लक्षण भारतीय गणतंत्र के सविंधान का संघीय लक्षण नहीं है।
(A)लिखित सविंधान
(B)शक्तियों का विभाजन
(C)राज्यपाल की नियुक्ति
(D)द्विसदनात्मक व्यवस्था

98.पिथौरागढ़ का उत्तर पूर्वी भू – खंड, प्राचीनकाल में कहलाता था?
(A)सीरा राज्य
(B)काली कुमाऊँ
(C)डोटी
(D)बीसा

99.निम्न दिए गए विकल्पों में से, निचे दी गयी श्रेणी में अगली संख्या होगी।
15, 13, 26, 28, 14, 12, 24, 13
(A)10
(B)11
(C)12
(D)13

100.स्थानीय बोली में थारू परिवार जाना जाता है।
(A)कुन्बा
(B)रौत्युणा
(C)रोम्बा
(D)संग

Please Click Here For – UKSSSC Group- C Solved Exam Paper 28 October 2018

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles