41.‘मिशन इंद्रधनुष’ सम्बन्धित है।
(A)कृषि क्षेत्र से
(B)वर्षा से
(C)टीकाकरण से
(D)उपर्युक्त में से कोई नहीं

42.हर्सिल क्षेत्र में सेब की ‘विल्सन’ प्रजाति विक्षित की गई।
(A)फ्रेडरिक विल्सन द्वारा
(B)एडमिन विल्सन द्वारा
(C)जॉन विल्सन द्वारा
(D)उपर्युक्त में से कोई नहीं

43.भारत में जनहित याचिका की शुरुआत हुई।
(A)1986 ई. में
(B)1975 ई. में
(C)1980 ई. में
(D)1990 ई. में

44.चम्पावत के बालेश्वर मंदिर से प्राप्त अभिलेख किस शासक से संबंधित है।
(A)सुहल देव
(B)याहद देव
(C)क्राचल्ल देव
(D)चंद्र देव

45.यदि Z=78, ACT= 72, तो BAT= ?
(A)46
(B)69
(C)52
(D)92

46.राजी जनजाति के निवास स्थान को कहते हैं।
(A)पाणा
(B)रौत्यूड़ा
(C)रोम्बा
(D)थर

47.प्रति वर्ष ‘अर्थ आवर’ मनाया जाता है, इसका आरंभ हुआ।
(A)सयुक्त राज्य अमेरिका से
(B)न्यूजीलैंड से
(C)ऑस्ट्रेलिया से
(D)जापान से

48.वह प्राकृतिक हादसा, जिसमें प्रसिद्ध नृत्यांगना प्रोतिमा बेदी की मृत्यु हुई।
(A)केदारनाथ की बाढ़ में
(B)मालपा भूस्खलन में
(C)उत्तरकाशी भूकंप में
(D)नीलकंठ (यमकेश्वर) में बादल फटने से

49.सल्तनत काल में दाग और चेहरा प्रथा की शुरुआत की थी।
(A)मुहम्मद बिन तुगलक ने
(B)अलाउद्दीन खिलजी ने
(C)बलबन ने
(D)इल्तुतमिस ने

50.निम्नलिखित विकल्पों में से बगड्वाल नृत्य किया जाता है।
(A)माणा घाटी में
(B)नीति घाटी में
(C)पश्चिमी दून घाटी में
(D)गुंजी घाटी में

51.इंदिरा गाँधी नहर प्रारम्भ होती है।
(A)फरक्का बैराज से
(B)जोबरा बैराज से
(C)कोटा बैराज से
(D)हरिके बैराज से

52.‘सभा-सार’ पुस्तक के लेखक हैं।
(A)मानवेन्द्र शाह
(B)कीर्ति शाह
(C)सुदर्शन शाह
(D)नरेंद्र शाह

53.भारत में ‘लीड बैंक इंडिया’ की शुरुआत हुई।
(A)1989 ई. में
(B)1959 ई. में
(C)1979 ई. में
(D)1969 ई. में

54.‘प्लेठी का सूर्य मंदिर’ अवस्थित है।
(A)देवप्रयाग विकास खंड में
(B)कीर्तिनगर विकास खंड में
(C)जाखड़ीधार विकास खंड में
(D)नरेंद्रनगर विकास खंड में

55.मानव अधिकारों का सार्वभौमिक घोषणा पत्र में कितने अनुच्छेद हैं।
(A)11
(B)30
(C)35
(D)उपर्युक्त में से कोई नहीं

56.निम्न दिए गए विकल्पों में से, उत्तराखंड का वृष्टि छाया क्षेत्र है।
(A)उच्च हिमालय
(B)ट्रान्स हिमालय
(C)लघु हिमालय
(D)तराई – भाभर

57.यदि 3*5=2509, 4*6=3616, और 5*7=4925 तो 68=?
(A)6430
(B)6436
(C)3664
(D)उपर्युक्त में से कोई नहीं

58.नीचे दिए गए विकल्पों में से, श्री बद्रीनाथ धाम का प्रमुख मंदिर है।
(A)योग बद्री
(B)वृद्ध बद्री
(C)कपाल बद्री
(D)राज बद्री

59.एंड्राइड है।
(A)एक एप्लिकेशन प्रोग्राम
(B)एक ऑपरेटिंग सिस्टम
(C)एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
(D)उपर्युक्त में से कोई नहीं

60.कालिदास की किस रचना में हिमालय को ‘औषधिप्रस्थ’ से उल्लेखित किया गया है।
(A)मेघदूत
(B)अभिज्ञान शाकुन्तलम
(C)कुमारसम्भव
(D)मालविकाग्रिमित्रम

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles