Q11.भारत की आजादी के समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था?
Ans-एटली

Q12.भारत के वर्तमान अटॉर्नी जनरल कौन हैं?
Ans-मुकुल रोहतगी

Q13.काले हिरण के अवैध शिकार के लिए सलमान खान के विरुद्ध किस समुदाय ने प्रयास किया?
Ans-विश्नोई

Q14.भारत का 500 वां क्रिकेट टेस्ट मैच किस शहर में खेला गया?
Ans-कानपुर

Q15.’डिस्कवरी ऑफ़ इंडिया’ के लेखक कौन हैं?
Ans-जवाहरलाल नेहरू

Q16.इलेक्ट्रिक बल्ब का फिलामेण्ट किससे बना होता है?
Ans-टंगस्टन का

Q17.विश्व समुद्र दिवस कब मनाया जाता है?
Ans-8 जून को

Q18.यदि पंचायत भंग होती है तो किस अवधि के अंदर निर्वाचन होंगे?
Ans-6 माह

Q19.सातवें वेतन आयोग की अध्यक्षता किसने की?
Ans-अशोक कुमार माथुर

Q20.कौन-सी चिड़िया पीछे की ओर उड़ सकती है?
Ans-हमिंग बर्ड

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles