General knowledge Current affairs Gk- February 24, 2019


Q1. केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस (Central Excise Day) वर्ष में कब बनाया जाता है?
Ans- 24 फरवरी

Q2. किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने स्वदेश निर्मित लड़ाकू विमान तेजस में को पायलट के रूप में उड़ान भरने वाली पहली महिला बन गई है?
Ans- पीवी सिंधु

Q3. इस्लामिक देशों के संगठन (ओआईसी) की बैठक में भारत को पहली बार किस तौर पर शामिल किया गया है?
Ans- गेस्ट ऑफ ऑनर

Q4. किस देश के राष्ट्रपति अमर अल-बशीर ने 1 वर्ष की आपातकाल की घोषणा की है?
Ans- सूडान

Q5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने “खुशी योजना” को मंजूरी दी है?
Ans- उड़ीसा

Q6. “Future for Nature” अवार्ड प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला कौन बन गई हैं?
Ans- दिव्या कर्नाड

Q7. हाल ही में नागालैंड के पहले लोकायुक्त कौन बने हैं?
Ans- उमानाथ सिंह

Q8. किस देश ने तीन दिवसीय नेवी ड्रिल वेलायत- 97 का शुभारंभ किया है?
Ans- ईरान

Q9. “Waste to Wonder park” का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है?
Ans- राजनाथ सिंह

Q10. दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम कौन बनी है?
Ans- श्रीलंका

Q11. किस भारतीय हॉकी खिलाड़ी को एशियाई हॉकी महासंघ (एएचएफ) ने वर्ष 2018 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार से सम्मानित किया है?
Ans- मनप्रीत सिंह

Q12. आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड के साथ अपूर्वी ने कौन सा पदक अपने नाम किया?
Ans- स्वर्ण पदक.


General knowledge & Current affairs Gk 2019

youtube views kaufen

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles