Daily current affairs- General knowledge 3 October 2018


Q1. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख 4 दिवसीय यात्रा पर भारत आये है?
Ans- एंटोनियो गुटेरेश

Q2. महात्मा गाँधी को शांति और अहिंसा के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए किस मेडल से सम्मानित करने का प्रस्ताव अमेरिकी सदन में पेश है?
Ans- कांग्रेसनल गोल्ड मेडल
नोट – यह अमेरिकी संसद की ओर से दिया जाने वाला सर्वोच्च असैन्य सम्मान है.
∗भारतीय मूल के 4 सांसदों समेत 6 अमेरिकी सांसदों ने महात्मा गाँधी को शांति और अहिंसा के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए यह मेडल से सम्मानित करने का प्रस्ताव प्रतिनिधि सभा में पेश है.
∗अब तक इन शख्सियतों को मिला: मदर टेरेसा(1997), नेल्सन मंडेला(1998), पोप जॉन पॉल द्धितीय(2000), दलाई लामा(2006), आंग सान सूकी(2008), मुहम्मद युनूस(2010), शिमोन पेरेज(2014).

Q3. अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस वर्ष में कब मनाया जाता है?
Ans- 2 अक्टूबर
नोट – इस वर्ष गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने “स्वच्छता ही सेवा अभियान” की सुरवात की थी.
∗यह अभियान 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चला.

Q4. हाल ही में भौतिकी का नोबेल पुरुस्कार 2018 किसको मिला है?
Ans- आर्थर एश्किन (अमेरिका)
जेरा मुरु (फ़्रांस)
डोना स्ट्रिकलैंड (कनाडा)
नोट – जेरा मुरु और डोना स्ट्रिकलैंड ने लेजर भौतिकी के सिद्धांतों को मानव जीवन की बेहतरी के लिए इस्तेमाल करने में बड़ी भूमिका निभाई है?
∗डोना स्ट्रिकलैंड भौतिकी का नोबेल पाने वाली अब तक की तीसरी महिला है.
∗पहला भौतिकी नोबेल- मैरी क्यूरी(1903), मारिया ज्योपर्ट(1963)

Q5. हाल ही में किस मशहूर वायलिन वादक का निधन हुआ है?
Ans- बाला भास्कर

Q6. भारत ने किस देश के साथ 17 समझौतों पर हस्ताक्षर किए है?
Ans- उज्बेकिस्तान

Q7. केंद्रीय पेट्रोलियम,प्राकृतिक गैस एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कौन से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया?
Ans- इंडिया स्किल्स 2018

Q8. राज्य के मुख्यमंत्री ने गायों के लिए मंत्रालय स्थापित करने की घोसणा की है?
Ans- मध्य प्रदेश

Q9. बहुराष्ट्रीय समुद्री अभ्यास IBSAMAR-6 कहाँ शुरू हुआ है?
Ans- दक्षिण अफ्रीका

Q10. केंद्रीय सूचना आयोग द्वारा किसे RTI अधिनियम के अंतरगत लाया गया है?
Ans- BCCI


current affairs general knowledge 2 October 2018

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles