Daily Current Affairs GK Questions Answer 01 February 2019


Q1.ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ऑफ इंडिया का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-पुनीत गोयनका

Q2.हाल ही में राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन कहां किया गया है?
Ans-नोएडा

Q3.चौथे वार्षिक ‘कार्नोट पुरस्कार‘ से किसे सम्मानित किया गया है?
Ans-पीयूष गोयल

Q4.किस विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने मधुमेह रोगियों के लिए कृत्रिम अग्नाशय एप विकसित किया है?
Ans-हार्वर्ड विश्वविद्यालय

Q5.मलेशिया के नए राजा के रूप में पदभार किसने संभाला?
Ans-सुल्तान अब्दुल्ला

Q6.किस राज्य सरकार ने बेरोजगारों को ₹3500 बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है?
Ans-राजस्थान

Q7.एनसीसी के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा

Q8.हाल ही में किन दो देशों ने ‘एबर‘ नामक आम डिजिटल मुद्रा लांच की है?
Ans-संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब

Q9.किस बैंक ने अपने पूर्व एमडी और सीईओ- चंदा कोचर को बर्खास्त कर दिया है?
Ans-आईसीआईसीआई बैंक

Q10.विश्व की सबसे बड़ी साइक्लोथॉन स्वस्थ भारत यात्रा का समापन कहां हुआ?
Ans-नई दिल्ली

Q11.भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के नए पैकेजिंग नियम कब से लागू होंगे?
Ans-1 जुलाई 2019

Q12.पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ कौन बने हैं?
Ans-अजीत कुमार पी

Click Here For- Top 10 greatest Scientists who changed the world in Hindi

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles