Daily Current Affairs Questions 31 July 2019


Q1.बाघों की जनगणना रिपोर्ट 2018 के अनुसार किस राज्य में सबसे अधिक बाघ मौजूद हैं?
Ans-मध्य प्रदेश (526)
कर्नाटक (524)
उत्तराखंड (442)

Q2.किस राज्य की लोकप्रिय मिठाई रसगोला को GI टैग दिया गया है?
Ans-ओडिशा

Q3.मिस डेफ वर्ल्ड 2019 का खिताब किसने जीता है?
Ans-विदिशा बालियान

Q4.हिमालयन कॉनक्लेव 2019 का आयोजन कहाँ किया गया?
Ans-उत्तराखंड

Q5.किस राज्य के सचिवालय का नाम बदलकर लोक सेवा आयोग रखा गया है?
Ans-ओडिशा

Q6.किस राज्य ने जीने दो नाम से एक हेल्पलाइन शुरू की है?
Ans-जम्मू-कश्मीर

Q7.किसने 400 मीटर की बाधा दौर में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
Ans-डालिलाह मोहम्मद

Q8.मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस कब मनाया गया?
Ans-30 जुलाई

Q9.स्काईडाइव करने वाले भारतीय सशस्त्र बल (IAF) के पहले पायलट कौन बन गए हैं?
Ans-तरुण चौधरी

Q10.भारत-नेपाल रसद शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?
Ans-काठमांडू

Click Here For- Top 50 General Knowledge Questions With Answers

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles