Daily Current Affairs Questions 24 July 2019

Q1.हॉल ऑफ फेम टेनिस चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता है?
Ans-जॉन इस्नर

Q2.कौन-सा राज्य स्थानीय लोगों के लिए 75% निजी नौकरियों को आरक्षित करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?
Ans-आंध्र प्रदेश

Q3.ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कौन चुने गए हैं?
Ans-बोरिस जॉनसन

Q4.विश्व की सबसे ऊँची भगवान श्रीराम की प्रतिमा (251 मीटर ) कहाँ पर स्थापित की जायेगी?
Ans-अयोध्या

Q5.राष्ट्रीय प्रसारण दिवस कब मनाया जाता है?
Ans-23 जुलाई

Q6.RBI की रिपोर्ट के अनुसार कौन-सा राज्य ATM धोखाधड़ी मामले में शीर्ष पर है?
Ans-महाराष्ट्र

Q7.मोहन बागान रत्न अवॉर्ड से किसे सम्मानित किया जायेगा?
Ans-केशव दत्त और प्रसून बनर्जी

Q8.विश्व मस्तिष्क दिवस कब मनाया जाता है?
Ans-22 जुलाई

Q9.भारतीय थल सेना के अगले उप प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-लेफ्टिनेंट जनरल MM नरवाना

Q10.ब्रिटिश ओपन गोल्फ का खिताब किसने जीता है?
Ans-शेन लॉरी

Click Here For- [PDF] download for environment & ecology general knowledge Gk

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles