Q21.टीचर एजुकेशन पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ किया गया?
Ans-नई दिल्ली

Q22.20 अगस्त को किस पूर्व प्रधानमंत्री के जयंती के अवसर पर सद्भवना दिवस मनाया गया?
Ans-राजीव गाँधी

Q23.विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप 2019 कहाँ आयोजित किया जायेगा?
Ans-मुंबई

Q24.अमेरिका के कैटलिना चैनल को पार करने वाले पहले एशियाई तैराक कौन बने हैं?
Ans-सतेंद्र सिंह लोहिया

Q25.विश्व मानवतावादी दिवस कब मनाया जाता है?
Ans-19 अगस्त

Q26.दुनिया का सबसे हैंडसम मैन का खिताब किसे मिला है?
Ans-ऋतिक रोशन

Q27.भूमिगत बंकर संग्रहालय का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
Ans-मुंबई

Q28.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऑर्डर ऑफ जायद से किस देश ने सम्मानित किया है?
Ans-संयुक्त अरब अमीरात

Q29.विश्व फोटोग्राफी दिवस कब मनाया जाता है?
Ans-19 अगस्त

Q30.देश का पहला केंद्रीय केमिकल इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी संस्थान (CICET) किस राज्य में स्थापित किया जायेगा?
Ans-गुजरात

Q31.SO2 का विश्व का सबसे बड़ा उत्सर्जक देश कौन बना है?
Ans-भारत

Q32.लेफ्टिनेंट जनरल शिवेंद्र सिल्वा को किस देश की सेना का कमांडर नियुक्त किया गया है?
Ans-श्रीलंका

Q33.अमेजन ने दुनिया का सबसे बड़ा परिसर का उद्घाटन कहाँ किया है?
Ans-हैदराबाद

Q34.Paytm के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-मधुर देवड़ा

Q35.निकोटीन को क्लास ए पोइजन के रूप में किसने वर्गीकृत किया है?
Ans-कर्नाटक

Q36.किस देश ने नई मिसाइल रक्षा प्रणाली बावर-373 का अनावरण किया है?
Ans-ईरान

Q37.दुनिया का सबसे बड़ा कम्प्यूटर चिप को किसने रिलीज किया है?
Ans-सेरेब्रस सिस्टम

Q38.किस राज्य ने सरबत सेहत बीमा योजना शुरू की है?
Ans-पंजाब

Q39.स्टेट रूफटॉप सोलर अट्रैक्शन इंडेक्स में कौन-सा राज्य शीर्ष पर रहा?
Ans-कर्नाटक

Q40.किस संस्थान ने स्टार्ट अप पुरस्कार जीता है?
Ans-IIT दिल्ली

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles