Daily Current Affairs GK Questions 24 March 2019

Q1.नौसेना के नए प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-करमवीर सिंह

Q2.कौन-सी भारतीय एयरलाइंस कंपनी इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन में शामिल हुई है?
Ans-स्पाइसजेट

Q3.किस देश ने साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) महिला चैंपियनशिप 2019 जीता है?
Ans-भारत

Q4.विश्व के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की जलवायु नीति में कितने भारतीय नाम शामिल हैं?
Ans-7 (पीयूष गोयल, डॉ. हर्षवर्धन, मुक्ता तिलक, उपेंद्र त्रिपाठी, सुनीता नारायण, वंदना शिवा और ज्योति किरीट पारिख)

Q5.विश्व मौसम विज्ञान दिवस 2019 की थीम क्या थी?
Ans-सूर्य, पृथ्वी और मौसम

Q6.पेमेंट प्लेटफॉर्म Phone-Pay के ब्रांड एम्बेसडर कौन बने हैं?
Ans-आमिर खान

Q7.किस राज्य ने ओला कैब पर 6 महीने का प्रतिबंध लगाया है?
Ans-कर्नाटक

Q8.किस देश ने पाकिस्तान को 2.1 बिलियन डॉलर का ऋण देने की घोषणा की है?
Ans-चीन

Q9.शहीद दिवस कब मनाया जाता है?
Ans-23 मार्च

Q10.विश्व TB दिवस कब मनाया जाता है?
Ans-24 मार्च

Click Here For- [PDF] Download for January month current affairs Gk 2019

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles