Q21.किस देश ने मणिपुर में एक शांति संग्रहालय की स्थापना की है?
Ans-जापान

Q22.22वें शंघाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में पुरस्कार जितने वाली पहली भारतीय फिल्म कौन-सी है?
Ans-वेयिल मरंगल

Q23.Lessons Life Taught Me Unknowingly किसकी आत्मकथा है?
Ans-अनुपम खेर

Q24.The New Delhi Conspiracy नामक उपन्यास किसने लिखी है?
Ans-मीनाक्षी लेखी

Q25.अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी निरोध दिवस कब मनाया जाता है?
Ans-26 जून

Q26.नीति आयोग द्वारा जारी स्वास्थ्य सूचकांक में कौन-सा राज्य पहले स्थान पर रहा?
Ans-केरल

Q27.डेनमार्क की नई प्रधानमंत्री कौन बनी हैं?
Ans-मेटे फ्रेडरिकसेन

Q28.संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन के प्रमुख कौन बने हैं?
Ans-क्यू डोंग्यू

Q29.बोइंग डिफेंस इंडिया के नए प्रबंध निदेशक कौन बने हैं?
Ans-सुरेंद्र आहुजा

Q30.भारतीय तटरक्षक बल के नए महानिदेशक कौन बने हैं?
Ans-कृष्णस्वामी नटराजन

Q31.हाल ही में BIMSTEC दिवस कहाँ मनाया गया?
Ans-ढाका

Q32.रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-सामंत कुमार गोयल

Q33.किसे अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य के रूप में चुना गया है?
Ans-नरिन्द्र बन्ना

Q34.2026 में शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन किस देश में किया जायेगा?
Ans-इटली

Q35.मणिपुर के नए राजयपाल के रूप में किसने शपथ लिया है?
Ans-पद्मनाभन बालकृष्ण आचार्य

Q36.महात्मा गाँधी अवॉर्ड 2019 किसे दिया गया है?
Ans-सैम ब्राउनबैक

Q37.सबसे तेज 20,000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले क्रिकेट खिलाड़ी कौन बन गए हैं?
Ans-विराट कोहली

Q38.मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया का ख़िताब किसने जीता है?
Ans-प्रिया सेराव

Q39.भारतीय निर्यात महासंघ का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
Ans-शरद कुमार सराफ

Q40.राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है?
Ans-29 जून

Click Here For- Uttarakhand History Important Question Answers

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles