Daily Current Affairs Gk Questions 18 July 2019

Q1.किस मंत्रालय द्वारा दिल्ली में ‘जन जागृति अभियान’ शुरू किया गया है?
Ans-स्वास्थ्य मंत्रालय

Q2.यूरोपीय संघ आयोग की प्रथम महिला अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-उर्सुला वान डेर लेवन

Q3.केंद्र सरकार ने कितने ‘आयुष कल्याण केंद्र’ स्थापित करने की घोषणा की है?
Ans-4200

Q4.छत्तीसगढ़ की नई राज्यपाल कौन बनी हैं?
Ans-अनुसुइया उइके

Q5.संगीत नाटक अकादमी ने ‘उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार 2018’ के लिए कितने कलाकारों का चयन किया गया है?
Ans-32

Q6.किसे अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
Ans-स्मृति मंधाना और रोहन बोपन्ना

Q7.IMF (इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड) के MD पद से किसने इस्तीफा दिया है?
Ans-क्रिस्टीन लेगार्ड

Q8.किस देश ने श्रीलंका को ‘P625‘ युद्धपोत उपहार के रूप में दिया है?
Ans-चीन

Q9.21वीं कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस चैंपियनशिप की शुरुआत कहाँ हुयी है?
Ans-ओडिशा

Q10.किस देश की एयरोस्पेस एजेंसी ने भारतीय नौसेना के साथ समझौता किया है?
Ans-इजराइल

Click Here For- 100- GK Questions and Answer asked in Railway RRB Exams

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles