Q21.IIFA अवॉर्ड 2019 में किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब दिया गया है?
Ans-आलिया भट्ट
बेस्ट एक्टर – रणवीर सिंह
बेस्ट फिल्म – राजी

Q22.किस बैंक के अध्यक्ष ताकोहीको नकाओ ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है?
Ans-ABD (एशियन डेवलपमेंट बैंक)

Q23.भारतीय वायु सेना के नए अध्यक्ष के रूप में कौन नियुक्त हुए हैं?
Ans-आरके सिंह भदौरिया

Q24.2022 में होने वाले बीजिंग शीतकालीन ओलिंपिक खेल का शुभंकर किसे बनाया गया है?
Ans-मुस्कुराता हुआ पांडा

Q25.देश का पहला केंद्रीय पुलिस विश्वविद्यालय कहाँ खोला जायेगा?
Ans-ग्रेटर नोएडा

Q26.विश्व अल्जाइमर दिवस कब मनाया जाता है?
Ans-21 सितम्बर

Q27.फीफा रैंकिंग 2019 में भारत कौन-से पायदान पर है?
Ans-104

Q28.द एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019 से किसे सम्मानित किया गया है?
Ans-आनंद कुमार

Q29.बीइंग गाँधी नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी है?
Ans-पारो आनंद

Q30.युवा वैज्ञानिक पुरस्कार 2018 से किसे सम्मानित किया गया है?
Ans-डॉ. सोहिनी गांगुली

Q31.किस राज्य की पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए तत्पर एप लांच किया है?
Ans-दिल्ली

Q32.NTPC द्वारा देश के सबसे बड़े सौर ऊर्जा पार्क की स्थापना किस राज्य में किया जायेगा?
Ans-गुजरात

Q33.विश्व पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय कौन हैं?
Ans-अमित पंघाल

Q34.विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2019 में बजरंग पुनिया ने कौन-सा पदक जीता?
Ans-कांस्य

Q35.अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस कब मनाया जाता है?
Ans-21 सितम्बर

Q36.भारतीय सेना द्वारा लद्दाख में कौन-सा सैन्याभ्यास आयोजित किया गया?
Ans-चांग थांग

Q37.ICC ने किस श्रीलंकाई गेंदबाज पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगाया है?
Ans-अकिला दानंजया

Q38.किस देश के राष्ट्रपति खाल्तमागिन बटुल्गा पांच दिवसीय दौरे पर भारत आये हैं?
Ans-मंगोलिया

Q39.कौन-सा राज्य जल का अधिकार कानून बनाने वाला देश का पहला राज्य बना है?
Ans-मध्य प्रदेश

Q40.अंतर्राष्ट्रीय T-20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन बन गए हैं?
Ans-विराट कोहली

Click Here For- Top – 50 Economics GK Questions Answer

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles