Daily current affairs Gk- 25 September 2018


Q1. हाल ही में इम्ब्राहीम मोहम्मद सोलिह किस देश के राष्ट्रपति चुने गए है?
Ans- मालदीव

Q2. इरफान खान अभिनीत कौन सी सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म 91वे ऑस्कर अवॉर्ड में नामित किया है?
Ans- दूब नो बेड ऑफ रोजेज

Q3. 24 सितम्बर 2018 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में पहले पाकयोंग हवाई अड्डे का उद्धघाटन किया?
Ans- सिक्किम

Q4. किस राज्य की पुलिस ने “माईसुरक्षा” ऐप लॉंच है?
Ans- कर्नाटक

Q5. किस राज्य सरकार ने नीलकुरिंजी पौधे के संरक्षण की घोषणा की है?
Ans- तमिलनाडु

Q6. भारत में 5G लॉंच करने के लिए जापान के सॉफ्टबैंक और NTT कम्युनिकेशन के साथ किसने समझौता किया है?
Ans- बीएसएनएल (BSNL)

Q7. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार किस देश में एक दशक में बाघों की संख्या दोगुनी हो गई है?
Ans- नेपाल

Q8. 24 सितम्बर 2018 को बीसीसीआई के किस पूर्व अध्यक्ष का निधन हुआ है?
Ans- बी. एन दत्त

Q9. हाल ही में महिला एकल चाइना ओपन ख़िताब किसने जीता है?
Ans- कैरोलिना मैरिन

Q10. जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में दीपक पूणीया ने कौन सा पदक जीता है?
Ans- रजत पदक


Current affairs Gk 2018

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles