Daily Current affairs GK- 25 February 2019


Q1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस योजना की शुरुआत करते हुए दो दो हजार की पहली किस्त देश के 1.01 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में भेजी है?
Ans- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

Q2. हाल ही में मुंबई में किस सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया है?
Ans- क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा सम्मेलन

Q3. हाल ही में अरुणाचल प्रदेश सरकार ने किस परियोजना की शुरुआत की है?
Ans- एरी फार्मिंग परियोजना

Q4. हाल ही में वस्त्र मंत्रालय ने असम राज्य में किन दो सिल्क परियोजनाएं की शुरुआत की है?
Ans- 1. सॉयल टू सिल्क
         2. एरी स्पन सिल्क

Q5. परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है?
Ans- अर्जेंटीना

Q6. हाल ही में किस कन्नड़ भाषा के लेखक का निधन हुआ है?
Ans- को. चन्नाबसप्पा

Q7. हाल ही में झारखंड राज्य में किस क्रांति योजना की शुरुआत की है?
Ans- मीठी क्रांति

Q8. दो तटरक्षक जिला मुख्यालयों वाला देश का पहला राज्य कौन बना है?
Ans- तमिलनाडु

Q9. हाल ही में किस देश ने चंद्रमा पर अपना पहला चंद्र लेंडर लॉन्च किया है?
Ans- इजरायल

Q10. हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी मधुमक्खी कहां खोजी गई है?
Ans- इंडोनेशिया

Q11. हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने किस योजना की शुरुआत की है?
Ans- मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना

Q12. हाल ही में इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) शूटिंग विश्व कप में सौरभ चौधरी ने कौन सा पदक जीता है?
Ans- स्वर्ण पदक.


Daily General knowledge 2019

instagram views kaufen

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles