Daily current affairs Gk- 23 September 2018


Q1. हाल ही में किस भारतीय फिल्म को ऑस्कर-2019 के लिए चुना गया है?
Ans- विलेज रॉकस्टार

Q2. कौन सा महिला मुक्केबाजी विश्व चैम्पयनशिप 2018 की मेजबानी करेगा?
Ans- भारत

Q3. किस देश के महासचिव अक्टूबर माह में भारत का दौरा करेंगे?
Ans- सयुक्त राष्ट्र

Q4. अंतराष्ट्रीय सौर गठबंधन की पहली महा सभा का आयोजन कहाँ किया जायेगा?
Ans- भारत

Q5. किस देश में पहली बार किसी महिला ने टीवी में आकर एंकरिंग की है?
Ans- सऊदी अरब

Q6. किस राज्य से 23 सितम्बर को प्रधानमंत्री जन आरोग्य (PMJAY) का सुभारम्भ किया जायेगा?
Ans- झारखण्ड

Q7. किस बैंक ने Goods and Services Tax (GST) जुर्माने के रूप में 38 करोड़ का भुकतान किया है?
Ans- यश बैंक

Q8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में झारसुगुड़ा हवाई अड्डे का उद्धघाटन किया है?
Ans- उड़ीसा

Q9. ट्रैक एशिया कप साइकिलिंग कहाँ आयोजित किया जा रहा है?
Ans- नई दिल्ली

Q10. एशिया टीम स्नूकर चैंपियनशिप में भारत ने कोण सा पदक जीता है?
Ans- रजत पदक


Current affairs Gk

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles