Daily current affairs GK- 22 December 2018


Q1. राष्ट्रीय गणित दिवस वर्ष में कब मनाया जाता है?
Ans- 22 दिसम्बर

Q2. हाल ही में किस देश के रक्षामंत्री जेम्स मैटिस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
Ans- अमेरिका

Q3. हाल ही में Sustainable Development Goals (SDGs) भारत सूचकांक किसने जारी किया है?
Ans- नीति आयोग

Q4. हाल ही में किस राज्य की सरकार ने हर्बल निगम के स्थापना की घोषणा की है?
Ans- हरियाणा

Q5. नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने किस एप को लॉंच किया है?
Ans- वैश्विक विमान शिखर सम्मेलन 2019

Q6. अडॉप्ट ए हेरिटेज परियोजना के तहत कितने स्मारक अपनाये गए है?
Ans- दस


Daily general knowledge 21 December 2018

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles