Daily Current affairs Gk| 1-10 November 2018
Q1. मलाला यूसुफजई को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
Ans- ग्लीट्समैन पुरस्कार
Q2. हाल ही में सेशेल्स ने विश्व के पहले किस बांड की शुरआत की है?
Ans- सॉवरेन ब्लू बांड
Q3. हाल ही में किस अभिनेता ने Film and Television Institute of India (FTII) के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है?
Ans- अनुपम खेर
Q4. भारत ने किस देश के साथ मुद्रा स्वैप समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
Ans- जापान
Q5. हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस किसे नियुक्त किया गया है?
Ans- जस्टिस नरेश पाटिल
Q6. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने Early Warning Dissemination System (EWDS) प्रणाली शुरू की है?
Ans- उड़ीसा
Q7. हाल ही में कौन सा देश International Solar Alliance (ISA) में शामिल हुआ है?
Ans- जापान
Q8. ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस इंडेक्स में कोन सा देश शीर्ष पर रहा है?
Ans- न्यूज़ीलैण्ड
Q9. हाल ही में International Film Festival of India (IFFI 2018) कहाँ आयोजित किया जायेगा?
Ans- गोवा
Q10. आदित्य पुरी को किस बैंक का सीईओ पुनः नियुक्त किया गया है?
Ans- HDFC बैंक
Q11. हाल ही में ओडिशा राज्य ने किस योजना की शुरुआत की है?
Ans- सौरा जलनिधि योजना
Q12. Indo-Tibetan Border Police (ITBP) का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
Ans- एस एस देशवाल
Q13. हाल ही में उड़ीसा राज्य के हवाई अड्डे का नाम_______ रखने का निर्णय लिया गया है?
Ans- वीर सुरेन्द्र साई हवाई अड्डा
Q14. स्वच्छ वायु सप्ताह की शुरूआत हाल ही में कब हुई है?
Ans- 1 नवम्बर
Q15. एशियाई स्नूकर टूर का ख़िताब किसने अपने नाम किया है?
Ans- पंकज आडवाणी
Q16. हाल ही में मंगलुरु लिट उत्सव 2018 कब से शुरू हुआ है?
Ans- 03 नवम्बर 2018
Q17. 2018 महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के लिए किसे ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया है?
Ans- मैरी कॉम
Q18. 2019 में क़तर किस खेलों की मेजबानी करेगा?
Ans- विश्व कॉर्पोरेट खेल
Q19. हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने CCTNS पुरस्कार जीता है?
Ans- पंजाब
Q20. जम्मू कश्मीर की राज्य सरकार ने कौन से रथ का उद्धघाटन किया है?
Ans- सौभाग्य रथ

I’m Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.
Comments