Q21.WHO ने दक्षिण एशिया से 2023 तक किस बीमारी को खत्म करने की घोषणा की है?
Ans-खसरा और रूबेला

Q22.क्रिसिल ने वित्त वर्ष 2020 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितने परसेंट रहने का अनुमान लगाया है?
Ans-6.3%

Q23.स्वर्ण भंडारों के शीर्ष 10 देशों में कौन-सा देश शामिल हुआ है?
Ans-भारत

Q24.दक्षिण अफ्रीका में भारत का अगला उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-जयदीप सरकार

Q25.प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए हैं?
Ans-विजय कुमार चोपड़ा

Q26.TSENTER 2019 नामक बहुपक्षीय अभ्यास कहाँ आयोजित किया जायेगा?
Ans-रूस

Q27.हाल ही में किस देश के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल कादिर का निधन हुआ है?
Ans-पाकिस्तान

Q28.44वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कहाँ हुआ?
Ans-कनाडा

Q29.किस राज्य ने नो स्कूल बैग डे मनाने की घोषणा की है?
Ans-मणिपुर

Q30.केरल के नए राज्यपाल के रूप में किसने शपथ ली है?
Ans-आरिफ मोहम्मद खान

Click Here For- World History-General Knowledge Questions and Answer For SSC

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles