Q1. किसे ‘मंत्रालय एवं विधिमंडल वार्ताहर संघ’ द्वारा ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है
Ans- दीनु रणदिवे

Q2. निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (संशोधन) विधेयक 2019 को किसने पारित किया?
Ans- राज्य सभा

Q3. 15 जनवरी से शुरू होने वाले कुंभ मेले के लिए रेलवे ने कौन सा ऐप लॉन्च किया है
Ans- रेल कुंभ मोबाइल सेवा एप

Q4. कौन-सा देश भारत को अक्टूबर 2020 से एस-400 मिसाइल सिस्टम देना शुरू करेगा
Ans- रूस

Q5. चोरी के वाहन का पता लगाने के लिए किस राज्य पुलिस ने मैच एंड कैच ऐप लॉन्च की है
Ans- हरियाणा पुलिस

Q6. अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का उद्घाटन कहां पर किया गया
Ans- अहमदाबाद गुजरात में

Q7. मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत गरीब लड़कियों की शादी के लिए ₹28000 की राशि को बढ़ाकर कितना कर दिया है
Ans- 51000

Q8. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य मैं दोलीताबी बैराज परियोजना आरंभ किया है
Ans- मणिपुर

Q9. किस राज्य में मलेरिया के मामले में 80% की कमी आई है
Ans- ओडिशा

Q10. ई-स्पोर्ट्स के लिए दुनिया का पहला स्टेडियम किस देश में मनाया गया है
Ans- चीन

Q11. जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2019 में कौन से देश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है
Ans- स्वीडन

Q12. हाल ही में मकरविलक्कु की शुरुआत किस राज्य में हुई है
Ans- केरल

Daily Current affairs Gk 6 January 2019

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles