Daily current affairs- General knowledge 5 October 2018


Q1. विश्व शिक्षक दिवस (World Teachers’ Day) और विश्व आवास दिवस ( World Habitat Day ) कब मनाया जाता है?
Ans- 5 अक्टूबर

Q2. फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार लगातार 11 वें साल से देश के सबसे अमीर व्यक्ति कौन है?
Ans- मुकेश अंबानी

Q3. 5 अक्टूबर 2018 को अंतर्राष्ट्रीय विज्ञानं मेले का चौथा संस्करण कहाँ आयोजित किया जा रहा है?
Ans- लखनऊ

Q4. राष्ट्रीय खादी महोत्सव 2018 का आयोजित कहाँ किया गया है?
Ans- मुंबई

Q5. स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण पुरस्कार 2018 किसके द्वारा प्रदान किय गए है?
Ans- पीएम नरेंद्र मोदी

Q6. कनाडा ने अक्टूबर 2018 को म्यांमार के किस नेता को सम्मानपूर्वक दी गई कनाडा की मादक नागरिकता की उपाधि वापस ली है?
Ans- आंग सान सू की

Q7. “कैदी महिलायें और न्याय के लिए पहुंच” विषय पर पहला क्षेत्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जा रहा है?
Ans- शिमला

Q8. आईसीआईसीआई के नए एमडी और सीईओ किसे नियुक्त किया है?
Ans- संदीप बख्सी

Q9. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने “मीसल्स रूबेला टीकाकरण” अभियान लॉंच किया है?
Ans- नागालैंड

Q10. किस भारतीय खिलाड़ी ने अपने डेव्यू मैच में सतक जड़ सबसे युवा क्रिकेटर बन गए है?
Ans- पृथवी शॉ


Current affairs Gk 4 October 2018

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles