Daily Current Affairs General Knowledge 27 January 2019


Q1.किस राज्य ने अनुभवी पत्रकार और पूर्व संपादक धीरेंद्र नाथ चक्रवर्ती को गणतंत्र दिवस पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया है?
Ans-असम

Q2. 70 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर परेड करने वाली 144 पुरुषों की सैन्य टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अफसर कौन बनी?
Ans-लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी (असम राइफल्स)

Q3.भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से कितने लोगों को सम्मानित किया गया है?
Ans-तीन- प्रणब मुखर्जी, नानाजी देशमुख और भूपेंद्र हजारिका

Q4.आतंकवादी से सेना में शामिल हुए नजीर अहमद वानी को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
Ans-अशोक चक्र

Q5.किस देश ने गन्ने के रस को देश का राष्ट्रीय पेय घोषित किया है?
Ans-पाकिस्तान

Q6.गणतंत्र दिवस के मौके पर आर्मी की डेयरडेविल्स टीम (बाइकर्स टीम) के साथ स्टंट करने वाली पहली महिला कौन बनी?
Ans-कैप्टन शिखा सुरभि

Q7. 26 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा कितने लोगों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
Ans-112

Q8.गणतंत्र दिवस समारोह 2019 में किस देश के राष्ट्रपति सीरिल रामाफोसा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये थे?
Ans-दक्षिण अफ्रीका

Q9.किस राज्य में ऑपरेशन ओलंपिक की शुरुआत की गयी है?
Ans-केरल

Q10.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा किसे नाव सेना पदक से सम्मानित किया गया है?
Ans-कमांडर टॉमी अभिलाष

Q11.दक्षिण एशियाई साहित्य के लिए डी. एस. सी. पुरस्कार किसे दिया गया?
Ans-जयंत कैकिनी

Q12.भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को कौन-सा सम्मान मिला है?
Ans-परम विशिष्ट सेवा पदक

Q13. 26 जनवरी 2019 को कौन-सा गणतंत्र दिवस मनाया गया?
Ans-70 वां

Q14.सर्वश्रेष्ठ मिनी रत्न पी. एस. यू. पुरस्कार किस कंपनी को मिला?
Ans-नुमालीगढ़ रिफायनरी लिमिटेड

Click Here For- Important GK question and answers from Science

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles