Daily current affairs- General knowledge 21 August 2018


Q1. 18 वे एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान कौन है
Ans- विनेश फोगाट

Q2. 18 वे एशियाई खेलों की निशानेबाजी स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी
Ans- दीपक कुमार और लक्ष्य श्योरण

Q3. 11 विश्व हिंदी सम्मेलन का सोमवार को समापन के दौरान किस भाषा को यूएन की आधिकारिक भाषा बनाने का संकल्प लिया
Ans- हिंदी भाषा

Q4. “लीजन ऑफ मेरिट” से किस सेना प्रमुख को सम्मानित किया गया है
Ans- जनरल दलबीर सिंह सुहाग

Q5. उत्तराखंड के कौन से जिले में प्रसिद्ध मां बाराही धाम देवीधुरा आषाढी कौतिक (वग्वाल) मेले का शुभारंभ 21 अगस्त 2018 से शुरू होगा
Ans- चंपावत

Q6. भारत और किस देश के बीच “मैत्री सैन्य अभ्यास” समाप्त हुआ है
Ans- थाईलैंड

Q7. दुनिया के सबसे ऊंचे “रैंप” पर फैशन का अनूठा शो आयोजित किया गया या कितने फीट की ऊंचाई पर स्थित है
Ans- 17060 फीट

Q8. एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल हलीना का सफलतापूर्वक परीक्षण कहां हुआ है
Ans- राजस्थान

Q9. हाल ही में अखिल भारतीय ग्रामीण वित्तीय समावेशन सर्वेक्षण किसने जारी किया है
Ans- नावार्ड

Q10. अमेरिका में आयोजित टेनिस का “सिनसिनाटी मास्टर्स” 2018 का खिताब किसने जीता
Ans- नोवाक जोकोविक


Current affairs Gk 20 August 2018

Watch the Current affairs Gk on Youtube

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles