Daily current affairs- General knowledge 20 September 2018


Q1. रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) स्थापना दिवस वर्ष में कब मनाया जाता है?
Ans- 20 सितम्बर

Q2. परमाणु ऊर्जा आयोग “AEC” के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans- कमलेश नीलकंठ व्यास

Q3. 19 सितम्बर 2018 को केंद्रीय कैबिनेट ने किस कुप्रथा के खिलाफ अध्यादेश को मंजूरी प्रदान की है?
Ans- तीन तलाक

Q4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के साथ मिलकर संयुक्त रूप से किस परियोजना के निर्माण का उद्धघाटन किया?
Ans- मैत्री पाइपलाइन

Q5. 19 सितम्बर 2018 को प्रसिद्ध कवि का निधन हो गया है?
Ans- श्री विष्णु खरे

Q6. तेनजिंग नोर्गे साहसिक राष्ट्रीय पुरुष्कार किसे मिला है?
Ans- भारतीय नौसेना महिला दाल

Q7. 19 सितम्बर 2018 को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने किस बीमा कंपनी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?
Ans- बजाज एलियांज

Q8. हाल ही में भारत की किस पहली महिला आईएएस का 91 वर्ष की आयु में निधन हुआ है?
Ans- अन्ना राजम मल्होत्रा

Q9. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी लघु फिल्म का क्या नाम है?
Ans- चलो जीते है

Q10. किस मंत्रालय ने सुरक्षा मंजूरी देने के लिए ऑनलाइन पोर्टल “ई- सहज पोर्टल” लॉंच किया है?
Ans- गृह मंत्रालय

Q11. कौन सा राज्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2017- 2018 का सर्वश्रेष्ठ राज्य बन गया है?
Ans- उत्तराखंड

Q12. 2022 के पैरा खेलों की मेजबानी कौन करेगा?
Ans- चीन

Q13. किस देश के क्रिकेट टीम ने 24 घंटे में दो मैच खेलते हुए दोनो मैच में जीत दर्ज की है?
Ans- भारत


Current affairs general knowledge 2018
gaziantep rus escort

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles