Daily current affairs- General knowledge 18 September 2018


Q1. आज ही के दिन 1967 में नागालैंड ने किस भाषा को आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया?
Ans- अंग्रेजी

Q2. 15 वे प्रवासी दिवस के लिए नई वेबसाइट का उद्धघाटन किसने किया है?
Ans- सुषमा स्वराज

Q3. हाल ही में जापान ने किस सागर में पहली बार नौसैन्य अभ्यास किया है?
Ans- चीन सागर

Q4. सूडान के नए प्रधानमंत्री कौन बने है?
Ans- मुताज मूसा अब्दुल्ला

Q5. प्रधानमंत्री आवास योजना में कोनसा राज्य सबसे आगे है?
Ans- उत्तर प्रदेश

Q6. राजभाषा कीर्ति पुरुष्कार किस बैंक ने अपने नाम किया है?
Ans- पंजाब नेशनल बैंक(PNB)

Q7. 17 सितम्बर 2018 को किस प्रसिद्ध अभिनेता का निधन हो गया है?
Ans- कैप्टन राजू

Q8. 17 सितम्बर 2018 को पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर किस स्थान पर 557 करोड़ की योजना उद्धघाटन और सिलान्यास किया?
Ans- बनारस

Q9. भारतीय मुक्केबाजो ने हाल ही में तुर्की में आयोजित ” अहमत कॉमर्ट टूर्नामेंट” में कितने स्वर्ण पदक जीते है?
Ans- तीन

Q10. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बड़ा फैसला लेते हुए किन तीन बैंकों का विलय का ऐलान किया है?
Ans- बैंक ऑफ़ बड़ौदा, विजया बैंक, देना बैंक

Q11. फिनिश कंपनी फ्लूडोआँ का अधिगृहण किसने किया है?
Ans- Infosys

Q12. भारतीय कक्रिकेट कप्तान विराट कोहली और विश्व चैम्पियन महिला भारोत्तोलक मीराबाई चानू को किस पुरुष्कार से नामित किया है?
Ans- राजीव गांधी खेलरत्न


Current affairs Gk

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles