Daily Current Affairs & General Knowledge Questions Answer 17 March 2019

Q1.किस बैंक ने बिना एटीएम कार्ड केे कैश निकालने की सुविधा प्रदान की है?
Ans-SBI

Q2.चुनाव आयोग ने किस एप को लॉन्च करने की घोषणा की है?
Ans-ऑब्जर्वर एप्स

Q3.बिजनेस लाइन चेंजमेकर ऑफ द ईयर का पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?
Ans-अरुण जेटली

Q4. 2020 में अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
Ans-भारत

Q5.जलवायु परिवर्तन भेद्यता सूचकांक में कौन-सा राज्य शीर्ष स्थान पर है?
Ans-असम

Q6.किस देश ने जैश सरगना मसूद अजहर की संपत्ति जब्त करने की घोषणा की है?
Ans-फ्रांस

Q7.उज्बेकिस्तान में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-संतोष झा

Q8.NATO के प्रमुख के रूप में किसे नामित किया गया है?
Ans-जनरल टॉड वॉल्टर्स

Q9.सर्वश्रेष्ठ घरेलू जल शोधक पुरस्कार 2018-19 के लिए किसे चुना गया है?
Ans-Kent RO

Q10.पद्म पुरस्कार पाने वाली देश की पहली ट्रांसजेंडर कौन बनी है?
Ans-नर्तकी नटराज

Q11.पहला डीडी महिला किसान पुरस्कार किसने जीता है?
Ans-स्वाति सिंगाडे

Q12.भारतीय मूल की किस महिला को कोलंबिया सर्किट कोर्ट में जज के रूप में चुना गया है?
Ans-नियोमी राव

Click Here For- [PDF] Download for Uttarakhand Gk in Hindi- 2019

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles