Daily current affairs- General knowledge 13 October 2018


Q1. 12 अक्टूबर 2018 किस आयोग ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पुरे किए?
Ans- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

Q2. किस राज्य के केंद्रीय विश्व विद्यालय ने ESRO के साथ समझौता किया है
Ans- जम्मू कश्मीर

Q3. देश का पहला भारत इजराइल इनोवेशन सेंटर कहाँ लॉंच किया गया?
Ans- बेंगलुरू

Q4. हाल ही में भारत और इंडोनेशिया के बीच समन्वयित गश्त का आयोजन कहा किया जा रहा है?
Ans- इंडोनेशिया

Q5. विश्व बैंक मानव पूंजी सूचकांक में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है?
Ans- सिंगापुर

Q6. हाल ही में किस देश की सरकार ने मौत की सजा को समाप्त करने का फैसला किया है
Ans- मलेशिया

Q7. विश्व आर्थिक फोरम द्वारा भारत में चौथी औधोगिक क्रांति के लिए केंद्र कहाँ स्थापित किया गया है?
Ans- महाराष्ट्र

Q8. सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस रमेश रंगनाथ अब किस राज्य के मुख्य न्यायाधीश होंगे?
Ans- उत्तराखंड

Q9. हाल ही में पाकिस्तान के किस क्रिकेटर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया है?
Ans- अब्दुल रहमान

Q10. उत्तराखंड के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने युवा ओलंपिक खेलों में पुरुष एकल स्पर्धा में कोण सा पदक जीता है?
Ans- रजत

Q11. पैरा एशियाई खेलों में बैटमिंटन में पारुल परमार दलसुखभाई ने कौन सा पदक जीता?
Ans- स्वर्ण पदक


Current affairs Gk 12 October 2018

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles