Current Affairs GK Questions Answer 02 February 2019


Q1.यूनेस्को ने किस वर्ष को रासायनिक तत्वों की आवर्त सारणी के अंतरराष्ट्रीय वर्ष के रूप में घोषित किया है?
Ans-2019

Q2.नेशनल सैंपल सर्वे ऑफ इंडिया के अनुसार 2017-18 के दौरान भारत की बेरोजगारी दर में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
Ans-6.1

Q3. 200 एकदिवसीय मैच खेलने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर कौन बनी?
Ans-मिताली राज

Q4.प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रतिवर्ष किसानों को कितने रुपए की सहायता राशि दी जाएगी?
Ans-6000

Q5.किस बैंक ने किसान सुविधा ऋण की शुरुआत की है?
Ans-उज्जीवन लघु वित्त बैंक

Q6.केंद्र सरकार द्वारा गायों के लिए किस आयोग की स्थापना की घोषणा की गई है?
Ans-राष्ट्रीय कामधेनु आयोग

Q7.वर्ष 2019-20 के लिए अंतरिम बजट किसके द्वारा पेश किया गया?
Ans-पीयूष गोयल

Q8. 2019 के बजट में इनकम टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख रुपए से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?
Ans-5 लाख

Q9.संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-राजीव नयन चौबे

Q10.प्रो रेसलिंग लीग 2019 का खिताब किसने जीता?
Ans-हरियाणा हैमर्स

Q11.प्रधानमंत्री श्रम योगी मानव धन योजना के तहत श्रमिकों को कितने रुपए मासिक पेंशन दिया जाएगा?
Ans-3000

Q12.होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म नाइट स्टे का अधिकरण किसने किया है?
Ans-पेटीएम

Click Here For- Important- 50 General Knowledge (GK) Questions & Answer

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles