Current Affairs General Knowledge Questions 29 January 2019


Q1.गणतंत्र दिवस 2019 पर प्रस्तुत 22 झांकियों में पहला पुरस्कार प्राप्त करने वाला झांकी कौन-सा है?
Ans-भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की झांकी

Q2.वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन (WHO) की क्षेत्रीय निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-पूनम खेत्रपाल

Q3.किस राज्य में अटल सेतु का उद्घाटन किया गया है?
Ans-गोवा

Q4.हाल ही में एंटी रेडिएशन मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किसके द्वारा किया गया है
Ans-डीआरडीओ

Q5.किस राज्य में भारत का दूसरा ट्यूलिप उद्यान बनाया जाएगा?
Ans-उत्तराखंड

Q6.हाल ही में ऑस्कर विजेता मिशेल लेग्रैंड का निधन हुआ है, वह क्या थे?
Ans-संगीतकार

Q7.किस राज्य में प्रवासी लाभांश पेंशन योजना शुरू की गई है?
Ans-केरल

Q8.कोच्चि रिफाइनरी प्रोजेक्ट को किसने राष्ट्र को समर्पित किया है?
Ans-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Q9.कौन-से राज्य ने युवा स्वाभिमान योजना शुरू किया है?
Ans-मध्य प्रदेश

Q10.सीबीएसई ने किस नए विषय को पढ़ाने की घोषणा की है?
Ans-हेल्थ साइंस

Click Here For- World History-General Knowledge Questions and Answer For SSC

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles