Current Affairs General Knowledge Questions Answer 21 January 2019


Q1.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में बीटेक शुरू करने वाला देश का पहला संस्थान कौन-सा बना?
Ans-IIT हैदराबाद

Q2.हाल ही में दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का 113 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, वह किस देश के निवासी थे?
Ans-जापान

Q3.संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन की मरुस्थलीकरण प्रतिरोधक सभा (UNCCD) के सम्मेलन के 14वें सत्र की मेजबानी कौन-सा देश करेगा?
Ans-भारत

Q4.इंडिया स्टील-2019 एक्सपो कहां आयोजित किया जाएगा?
Ans-मुंबई

Q5.केंद्र सरकार ने मिलिट्री पुलिस में कितने प्रतिशत महिलाओं को भर्ती करने की घोषणा की है?
Ans-20%

Q6.किस देश ने भारत के साथ मीडिया और मनोरंजन उद्योग के अंतरराष्ट्रीय मंडल में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans-मंगोलिया

Q7.किस देश में स्थित ‘कुचीनोएराबु द्वीप’ पर हाल ही में ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है?
Ans-जापान

Q8.कौन-सा राज्य 600 किमी. सड़क बनाने के लिए प्लास्टिक का उपयोग करेगा?
Ans-तमिलनाडु

Q9.राजस्थान विधानसभा का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-डॉ. सी. पी. जोशी

Q10.किस राज्य सरकार ने पक्षी अस्पताल शुरू करने का फैसला किया है?
Ans-दिल्ली

Q11.भारत रबर प्रदर्शनी के 10 वें संस्करण की शुरुआत किस शहर में हुआ है?
Ans-मुंबई

Q12.भारतीय मूल के किस सिक्ख को अमेरिका में ‘रोजा पार्क ट्रेलब्लेजर पुरस्कार’ 2019 से सम्मानित किया गया है?
Ans-गुरिंदर सिंह खालसा

Click Here For- Andhra Pradesh- General knowledge and current affairs Gk 2019

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles