Current Affairs General Knowledge Questions Answer 11 February 2019


Q1.किस देश ने हिंदी को अपनी अदालतों में तीसरी आधिकारिक भाषा के रूप में शामिल किया है?
Ans-संयुक्त अरब अमीरात

Q2.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नॉर्थ ईस्ट गैस ग्रीड की आधारशिला कहां रखी गई है?
Ans-असम

Q3.पीवी सिंधु ने चीन की किस कंपनी के साथ 50 करोड़ रुपए का अनुबंधन किया है?
Ans-लि निंग

Q4.हाल ही में किसने वीवीआइपी (वोटर्स वेरीफिकेशन एंड इनफार्मेशन प्रोग्राम) लॉन्च किया है?
Ans-भारतीय निर्वाचन आयोग

Q5.हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व की प्राप्ति किस स्मारक से होती है?
Ans-ताजमहल

Q6.हाल ही में अल्बर्ट फिनी का कैंसर के कारण निधन हो गया है, वह किस क्षेत्र से संबंधित थे?
Ans-सिनेमा (अभिनेता)

Q7.किस देश ने एडोल्फ हिटलर से जुड़ी कुछ वस्तुओं को नीलाम करने की घोषणा की है?
Ans-जर्मनी

Q8.एआई और डाटा साइंस सेंटर का उद्घाटन कहां किया गया है?
Ans-आईआईटी मद्रास

Q9.किसके द्वारा कार्यान्वयन एवं नवाचार के लिए PMAY (U) पुरस्कार की शुरुआत की गई है?
Ans-आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय

Q10. 300 T20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बने?
Ans-महेंद्र सिंह धोनी

Q11.किस देश में पांच दिवसीय समुद्री अभ्यास अमन-19 का आयोजन किया गया है?
Ans-पाकिस्तान

Q12.भारत ने हेलीकॉप्टर से दागी जाने वाली किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?
Ans-हेलीना

Q13.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किसे विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया है?
Ans-डेविड मल्पस

Click Here For- 100- GK Questions and Answer asked in Railway RRB Exams

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles