Current Affairs General Knowledge Questions Anwer 31 January 2019


Q1.न्यूयॉर्क टाइम्स ट्रैवल्स 2019 में किस देश ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उत्कृष्टता का पुरस्कार प्राप्त किया है?
Ans-जापान

Q2.आईसीएआर ने उच्च शिक्षा को मजबूत करने के लिए कौन-सी परियोजना शुरू की है?
Ans-राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना (NAHEP)

Q3.राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने किन 3 राज्यों को 10-10 करोड़ रुपए जमा करने का आदेश दिया है?
Ans-दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश

Q4.दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे के रूप में किस एयरपोर्ट को शीर्ष स्थान पर रखा गया है?
Ans-दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट

Q5.किस राज्य ने नवजात मृत्यु दर को कम करने के लिए एक विशेष योजना शुरू की है?
Ans-महाराष्ट्र

Q6.वैश्विक भ्रष्टाचार सूचकांक में भारत का कौन-सा स्थान है?
Ans-78

Q7.राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के किन दो सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दिया है?
Ans-पीसी मोहनन और जेवी मीनाक्षी

Q8.नौसेना स्टाफ का वाइस चीफ किसे बनाया गया है?
Ans-जी अशोक कुमार

Q9.ब्लूमबर्ग इनोवेशन इंडेक्स 2019 में प्रथम स्थान किस देश का है?
Ans-दक्षिण कोरिया

Q10.फेडरल बैंक के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-दिलीप सतरंगानी

Q11. 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कौन-सी पुण्यतिथि मनाई गई?
Ans-71

Q12.शहीद दिवस कब मनाया जाता है?
Ans-30 जनवरी

Click Here For- Indian Famous Books and their Authors name in Hindi

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles