Current affairs- General knowledge 30 August 2018


Q1. राष्ट्रीय खेल दिवस वर्ष में कब मनाया जाता है?
Ans- 29 अगस्त

Q2. पहले सार्क कृषि सहकारी व्यापार फोरम की सुरवात कहां हुई है?
Ans- काठमांडू (नेपाल)

Q3. भारतीय रेलवे द्वारा लांच स्मार्ट कोच को पहली बार किस एक्सप्रेस में लगाया जाएगा.
Ans- कैफियत एक्सप्रेस

Q4. केंद्र सरकार ने भारतीय विदेश सेवा की किस अधिकारी को ब्रिटेन  में भारत की उच्चायुक्त नियुक्त किया है?
Ans- रुचि घनश्याम

Q5. किस बैंक ने अपनी ब्रांच के नाम और IFSC कोड बदले हैं?
Ans- SBI

Q6. “नवलेखा प्रोजेक्ट” किस ने लांच किया है?
Ans- Google

Q7. एशियन गेम्स 2018 में स्वप्ना बर्मन ने महिला “हेप्टाथलान” मैं कौन सा पदक जीता है
Ans- स्वर्ण पदक

Q8. 2018 के एशियन गेम्स में “ट्रिपल जंप” में अरपिंदर को कौन सा पदक मिला
Ans- स्वर्ण पदक

Q9. 2018 के एशियाई खेलों में दुती चंद ने 200 मीटर दौड़ में कौनसा पदक जीता.
Ans- रजत पदक

Q10. शरत कमल और मोनिका बत्रा की जोड़ी ने टेबल टेनिस में कोन सा पदक जीता है?
Ans- कांस्य पदक

Q11. फीफा अंडर 20 महिला विश्व कप का खिताब किसने जीता है?
Ans- जापान


Current affairs gk 29 August 2018

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles