Current affairs general knowledge- 26 February 2019


Q1. “राष्ट्रीय युद्ध समारोह” का उद्घाटन किसने किया है?
Ans- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Q2. हाल ही में सऊदी अरब ने अमेरिका में किसे अपना राजदूत नियुक्त किया है?
Ans- राजकुमारी रीमा

Q3. शराब तस्करी की जांच के लिए प्रशिक्षित कुट्टू को तैनात करने वाला पहला राज्य कौन बना है?
Ans- बिहार

Q4. हाल ही में इस्लामिक सहयोग संगठन को (OIC) मैं पहली बार कौन सा देश शामिल होगा?
Ans- भारत

Q5. निर्माण एक्सपो-CTI की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
Ans- भारत

Q6. ऑस्कर 2019 में अमेरिकी जैज़ पियानो वादक डॉन शार्ली के जीवन पर आधारित किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया है?
Ans- ग्रीन बुक

Q7. 91वे ऑस्कर अवार्ड 2019 में बेस्ट एक्टर का खिताब किसने जीता है?
Ans- रामी मालेक

Q8. 91 वे अकादमी पुरस्कार में डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट विषय में किस फिल्म ने ऑस्कर जीता है?
Ans- पीरियड-एंड ऑफ सेंटेंस

Q9. हाल ही में निर्माणाधीन घरों पर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कितनी दी गई है?
Ans- 5%

Q10. एशियन हॉकी फेडरेशन 2018 का प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है?
Ans- मनप्रीत सिंह.


Daily general knowledge Gk 2019

instagram auto likes kaufen

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles