Current affairs- General knowledge 24 August 2018


Q1. वित्त मंत्रालय का पुन: प्रभार किसने ग्रहण किया है
Ans- अरुण जेटली

Q2. कितने वर्ष के आयु में पत्रकार कुलदीप नैयर का 23 अगस्त को निधन हो गया
Ans- 95 वर्ष

Q3. जूनागढ़ में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किसने किया है
Ans- श्री नरेंद्र मोदी

Q4. अंतरराष्ट्रीय बौद्ध धर्म सम्मेलन 2018 का उद्घाटन कहां किया गया है
Ans- नई दिल्ली

Q5. फोर्ब्स की दुनिया के सर्वाधिक वेतन अभिनेताओं 2018 की सूची में शीर्ष पर कौन है
Ans- जॉर्ज क्लूनी

Q6. 8 ट्रिलियन बाजार पूंजीकरण को पार करने वाली भारत की पहली कंपनी कौन सी बनी है
Ans- Reliance

Q7. केंद्र सरकार ने किस वस्तु के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है
Ans- जैव ईंधन

Q8. 30 और 31 अगस्त 2018 को बिम्सटेक का चौथा शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा
Ans- काठमांडू (नेपाल)

Q9. ईरान ने अपने पहले किस घरेलू लड़ाकू जेट का अनावरण किया है
Ans- कौसर

Q10. अंतरराष्ट्रीय वाटर कलर त्योहार किस राज्य में मनाया जा रहा है
Ans- झारखंड

Q11. हाल ही में शहद के मानकों को किसने निर्धारित किया है
Ans- FSSAI

Q12. 2018 एशियन गेम्स में सादुल विहान ने पुरुषों की डबल ट्रैप शूटिंग स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है
Ans- रजत पदक

Q13. 2018 के एशियन गेम्स में भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकित रैना ने महिला सिंगल्स में कौनसा पदक जीता है
Ans- कांस्य पदक.


Current affairs Gk 23 August 2018

Watch the current affairs gk on youtube

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles