Current Affairs General Knowledge Questions Answer 23 January 2019


Q1.हाल ही में दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाली पहली महिला आईपीएस अधिकारी कौन बनी?
Ans-अपर्णा कुमार

Q2.किस रिपोर्ट के अनुसार भारत विश्व के सबसे भरोसेमंद देशों की सूची में शामिल हुआ है?
Ans-एडेलमैन ट्रस्ट बैरोमीटर

Q3.माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने किसके लिए ‘री- वीव डॉट इन’ नामक ई – कॉमर्स पोर्टल की शुरुआत की है?
Ans-बुनकरों के लिए

Q4.अरब आर्थिक और सामाजिक विकास शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
Ans-बेरूत

Q5.मटेरियल रिसर्च के लिए किसे अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है?
Ans-सीएनआर राव

Q6.बुर्किना फासो देश के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं?
Ans-क्रिस्टोफ डाबायर

Q7.विश्व आर्थिक मंच की 49 वीं वार्षिक बैठक किस देश में शुरू हुई है?
Ans-स्विट्जरलैंड

Q8.कौन-से राज्य में ‘किड़ियाँ-गंडयाल‘ पुल का उद्घाटन किया गया है?
Ans-जम्मू कश्मीर

Q9.रक्षा अभ्यास ‘सी विजील 2019‘ कहां शुरू हुआ है?
Ans-कोच्चि

Q10.किस राज्य में दूसरी विश्व एकीकृत चिकित्सा फोरम 2019 का आयोजन किया गया?
Ans-गोवा

Q11.किस कंपनी पर फ्रांस ने 56.1 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है?
Ans-गूगल

Q12.भारत ने किस देश के साथ तंबाकू निर्यात प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans-चीन

Click Here For- UKSSSC Group – C Exam Solved Paper 25 November 2018

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles