Current affairs general knowledge 19 August 2018


Q1. किस देश में 18वां एशियन गेम्स 2018 शुरू हुआ?
Ans- इंडोनेशिया

Q2. 18वां एशियन गेम्स 2018 कब से कब तक चलेगा.
Ans- 18 अगस्त से 2 सितंबर.

Q3. कौन से राज्य में भारत का पहला स्वदेश दर्शन प्रोजेक्ट लॉन्च किया जा रहा है
Ans- मणिपुर

Q4. पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान किस पार्टी से हैं
Ans- पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ

Q5. 18 गए एशियन गेम्स 2018 का शुभंकर क्या है
Ans- ड्रमा

Q6. प्रसिद्ध गायिका अरेथा फ्रैंकलिन का 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया वह किस देश की निवासी थी
Ans- अमेरिका

Q7. हाल ही में किस राज्य में अभय -181 नामक मोबाइल एप लांच किया है
Ans- गुजरात

Q8. WHO का विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2018 पुरस्कार किसे मिला है
Ans- एस के अरोड़ा

Q9. हाल ही में रघुनाथ ने इस्तीफा दिया है वह किस कंपनी के CFO और MD थे
Ans- इन्फोसिस

Q10. संयुक्त राष्ट्र के किस पूर्व प्रमुख का निधन हुआ है
Ans- कोफी अन्नान

Q11. भारत ने साइकिलिंग चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है
Ans- रजत पदक


More Current affairs gk 2018

Watch the Current affairs gk on youtube

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles