Current Affairs General Knowledge Questions Answer 16 January 2019


Q1.शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को चुनाव आयोग ने कौन-सा चुनाव चिह्न दिया है?
Ans-चाबी

Q2.हाल ही में सर माइकल अतियाह का निधन हुआ है, वह किस क्षेत्र से संबंधित थे?
Ans-गणितज्ञ

Q3.किस भारतीय खिलाड़ी ने इंदौर रोइंग में विश्व रिकॉर्ड बनाया है?
Ans-शकील अहमद

Q4.विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने किस नाम से दो नए चैनल लॉन्च किए हैं?
Ans-डीडी साइंस तथा इंडिया साइंस

Q5.भारत के सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम का उद्घाटन कहां किया गया है?
Ans-केरल

Q6.भारतीय महिला मुक्केबाजी के नए मुख्य कोच कौन बने हैं?
Ans-मोहम्मद अली कमर

Q7.किस शहर की ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा रोबोट को सेवा में शामिल किया है?
Ans-चेन्नई

Q8.किस राज्य ने पेड़ों पर क्यूआर कोड लगाया है?
Ans-दिल्ली

Q9.किस राज्य ने महा-एग्रीटेक परियोजना शुरू की है?
Ans-महाराष्ट्र

Q10.आईसीआईसीआई बैंक का स्वतंत्र निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-बी श्रीराम

Click Here For- Andhra Pradesh- General knowledge and current affairs Gk 2019

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles