Current affairs- 26 August 2018 General knowledge


Q1. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
Ans- डॉ सतीश रेड्डी

Q2. केंद्र सरकार ने सेना और नए सेना की ताकत बढ़ाने के लिए कितने हजार करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को मंजूरी दे दी है
Ans- 46000 करोड़

Q3. देश को पहला हिंदी गढ़वाली शब्दकोश कौन सा संस्थान देगा
Ans- केंद्रीय हिंदी संस्थान

Q4. किस देश ने न्यायाधीश समेत शीर्ष अधिकारियों और नेताओं के प्रथम श्रेणी में हवाई यात्रा करने पर रोक लगा दी गई है
Ans- पाकिस्तान

Q5. किस देश के मीडिया ग्रुप ने प्रसार भारती के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
Ans- म्यांमार

Q6. सांसदों और विधायकों का रेट करने के लिए NETA ऐप किसने लॉन्च की है
Ans- प्रणब मुखर्जी

Q7. भारत की पहली क्रूज लाइन सेवा कब शुरू होगी
Ans- 1 अक्टूबर

Q8. पेप्सीको की भारतीय मूल के सीईओ इंदिरा नूई को किस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा
Ans- एशिय गेम चेंजर

Q9. 2018 एशियन गेम्स में तेजिंदर पाल ने गोला फेंक स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है
Ans- स्वर्ण पदक

Q10. एशियन गेम्स 2018 में दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा ने कौन सा पदक जीता है
Ans- कांस्य पदक


Current affairs gk 25 August 2018

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles