30 September 2018- Daily current affairs Gk


Q1. विजया बैंक और बैंक ऑफ़ बड़ौदा के निदेशक मंडल ने किस बैंक के साथ उनके विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
Ans- देना बैंक

Q2. किस राज्य में भारत के पहले मकई महोत्सव की सुरवात की गई है?
Ans- मध्य प्रदेश

Q3. हाल ही में किस हारमोनियम वादक का निधन हुआ है?
Ans- पंडित तुलसीदास बोरकर

Q4. विक्रम मिश्री को किस देश में अगला राजदूत नियुक्त किया है?
Ans- चीन

Q5. राष्ट्रीय वित्तीय सूचना प्राधिकरण का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?
Ans- रंगाचारी श्रीधरन

Q6. किस राज्य की सरकार ने अपने राज्य में भारत का सबसे बड़ा युद्ध स्मारक बनाने की घोषणा की है?
Ans- झारखण्ड

Q7. हाल ही में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कौन सा प्रोजेक्ट लॉंच किया है?
Ans- रेल हेरिटेज डिजिटाइजेशन

Q8. Reserve Bank of India (RBI) ने किस बैंक को नई शाखाएं खोलने से रोका है?
Ans- बंधन बैंक

Q9. 12 हिमालयी राज्यो के मुख्यमंत्रियों का सम्मलेन कहाँ आयोजित किया जायेगा?
Ans- शिमला

Q10. हाल ही में “ट्राइब्स इंडिया” का ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है?
Ans- मैरी कॉम

Q11. उन्नीस बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी को एशियाई 10 रेड स्नूकर में कौन सा पदक मिला?
Ans- कांस्य पदक


Current affairs Gk: 29 September 2018

September 2018- General knowledge

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles