2 October 2018- Daily current affairs General knowledge


Q1. 2 अक्टूबर 2018 को महात्मा गाँधी जी की कौन सी जयंती मनाई गई?
Ans- 149वी जयंती

Q2. 1 अक्टूबर को वर्ष में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
Ans- अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस

Q3. वर्ष 2018 का चिकित्सा का नोबेल पुरुस्कार किसे दिया गया है?
Ans- जेम्स एलिसन (अमेरिका)
          तासुक होन्जो (जापान)

Q4. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने किस भारतवंशी अर्थशास्त्री को मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया है?
Ans- गीता गोपीनाथ

Q5. हाल ही में किसकी अध्यक्षता में GST के तहत आपदा कर के लिए पैनल का गठन किया गया है?
Ans- सुशील मोदी

Q6. देश का पहला बाढ़ पूर्वानुमान एवं प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली की सुरआत कहा की गई है?
Ans- कोलकाता

Q7. किस देश में भारतीय दूतावास में आयुष सूचना कक्ष स्थापित किया गया है?
Ans- रोमानिया

Q8. हाल ही में NAFTA में सुधार के लिए यूएस ने किस देश के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
Ans- कनाडा

Q9. तीसरे युवा ओलंपिक खेलों में भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी?
Ans- मनु भाकर

Q10. हॉकी इंडिया के नए अध्यक्ष किसे चुना गया है?
Ans- मुश्ताक अहमद


Daily current affairs Gk

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles