16 September 2018- Daily current affairs Gk


Q1. विश्व ओज़ोन परत संरक्षण दिवस वर्ष में कौन से दिन मनाया जाता है?
Ans- 16 सितम्बर

Q2. अंतराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस और अभियंता दिवस वर्ष में कौन से दिन मनाया जाता है?
Ans- 15 सितम्बर

Q3. केंद्र सरकार ने हाल ही में किस ऑनलाइन गेम को लेकर शुरक्षा परामर्श जारी किया है?
Ans- मोमो चैलेंज

Q4. 15 सितम्बर 2018 को दूरदर्शन ने अपनी स्थापना के कितने वर्ष पुरे किये?
Ans- 59 वां

Q5. हाल ही में “शिल्प गुरु” और “राष्ट्रीय पुरुष्कार किसने प्रदान किया है?
Ans- कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी

Q6. 15 सितम्बर 2018 को पीएम नरेंद्र मोदी ने किस अभियान की सुरुआत की है?
Ans- स्वछता ही सेवा

Q7. किसने भारत का विदेश व्यापर जारी किया है?
Ans- भारतीय रिजर्व बैंक

Q8. “स्वच्छ धारा” कार्यक्रम की सुरुआत किस राज्य सरकार ने की है?
Ans- आंध्रप्रदेश

Q9. NASA के रॉकेट ने अपनी आखिरी और 100 वें सफल उड़ान के साथ इतिहास बन गया?
Ans- डेल्टा-2

Q10. ISSF विश्व चैम्पयनशिप में गुरप्रीत सिंह ने कौन सा पदक जीता है?
Ans- रजत पदक

Q11. एशिया कप 2018 के पहले मुकाबले में किस देश ने पहली जीत दर्ज की.
Ans- बांग्लादेश 


Daily current affairs Gk 15 September 2018

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles