13 August 2018- Current affairs general knowledge


Q1. International Lefthanders Day साल में कोन से दिन मनाया जाता है?
Ans- 13 अगस्त

Q2. हाल ही में यूएस ने किस देश के साथ सैन्य प्रशिक्षण को निलंबित किया है ?
Ans- पाकिस्तान.

Q3. हाल ही में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने किस देश के समकक्ष से मुलाकात की है ?
Ans- दक्षिण कोरिया.

Q4. 2018 में वियतनाम ओपन में कौन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी रनअप रहे हैं?
Ans- अजय जयराम.

Q5. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 7500 करोड की बिजली परियोजनाओं को मंजूरी दी है?
Ans- बिहार.

Q6. किस देश ने 2020 तक अंतरिक्ष बल बढ़ाने की घोषणा की है अमेरिका किसे एशिया प्रशांत प्रसारण विकास संस्थान का नया अध्यक्ष चुना गया है?
Ans- भारत.

Q7. हाल ही मैं CSB द्वारा तसर (BDR-10) नामक नई प्रजाति की खोज की गई ह यह कैसी प्रजाति है?
Ans- रेशम कीट.

Q8. भारतीय कला मेला 2019 का आयोजन कहां किया जाएगा?
Ans- नई दिल्ली

Q9. हाल ही में BIMSTEC के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक किस शहर में आयोजित की गई ?
Ans- काठमांडू (नेपाल).

Q10. हाल ही में जम्मू कश्मीर की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश कौन बनी है?
Ans- गीता मित्तल.

Q11सूर्य को छूने के लिए दुनिया का पहला मिशन पार्कर सौर प्रोब को किस ने लांच किया?
Ans- NASA (नासा).

Q12. हाल ही में वी एस नायपाल का निधन हो गयावह किस क्षेत्र से संबंधित थे.
Ans- उपन्यासकार (लेखक).

Q13. हाल ही में इजराइल ने भारत के किस शहर मैं अपना वीजा आवेदन केंद्र खोला है?
Ans- कोलकाता.


More current affairs general knowledge 2018

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles