Solar System General Knowledge Questions and Answer in Hindi

सौरमंडल संबन्धित सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

Q1.सौरमंडल की खोज किसने की?
Ans-कॉपरनिकस

Q2.प्राचीन भारतीय सूर्य को क्या मानते थे?
Ans-ग्रह

Q3.सूर्य कौन-सी गैस का गोला है?
Ans-हाइड्रोजन व हीलियम

Q4.सूर्य के मध्य भाग को क्या कहते हैं?
Ans-प्रकाश मंडल

Q5.किस देश में अरात्रि को सूर्य दिखाई देता है?
Ans-नॉर्वे

Q6.एक ग्रह के दिन का मान और उसका अक्ष से झुकाव पृथ्वी दिन और झुकाव के तुल्य होता है, यह कथन किस ग्रह के लिए सत्य है?
Ans-मंगल ग्रह के लिए

Q7.वर्ष दीर्घतम कहाँ होता है?
Ans-नेप्चयून (वरुण) ग्रह पर

Q8.डायमंड रिंग की घटना किस समय होती है?
Ans-सूर्य ग्रहण के समय

Q9.सिजिगी क्या है?
Ans-सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा का एक सीधी रेखा में होना

Q10.किसी ग्रह के चारों ओर घूमने वाले पिंड को क्या कहते हैं?
Ans-उपग्रह

Q11.सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है?
Ans-बृहस्पति

Q12.सूर्य के धरातल का तापमान लगभग कितना है?
Ans-6000°C

Q13.मध्य रात्रि का सूर्य किस क्षेत्र में दिखाई देता है?
Ans-आर्कटिक क्षेत्र में

Q15.सूर्य के रासायनिक संगठन में हाइड्रोजन का % कितना है?
Ans-71%

Q16.कौन-सा ग्रह सूर्य के सबसे निकट है?
Ans-बुध

Q17.बुध ग्रह सूर्य का एक चक्कर लगाने में कितना समय लेता है?
Ans-88 दिन

Q18.सूर्य से सबसे दूर कौन-सा ग्रह है?
Ans-वरुण

Q19.यदि पृथ्वी एवं अंतरिक्ष के बीच वायुमंडल न हो तो आकाश का रंग कैसा दिखाई देगा?
Ans-काला

Q20.कौन-सा ग्रह सूर्य का चक्कर सबसे कम समय में लगाता है?
Ans-बुध

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles