Uttarakhand General Knowledge In Hindi

1.उत्तराखण्ड राज्य का प्रथम राज्यपाल कौन था ?
Ans- सुरजीत सिंह बरनाला

2.राज्य का राजकीय पुष्प है ?
Ans-ब्रह्म कमल

3.उत्तराखण्ड राज्य का राजकीय वृक्ष कौन-सा है ?
Ansबुरांश

4.उत्तराखण्ड राज्य का राजकीय पक्षी है ?
Ansमोनाल

5.उत्तराखण्ड राज्य का राजकीय पशु है ?
Ans-कस्तुरी मृग

6.उत्तराखण्ड राज्य से कितने सदस्य राज्य सभा के लिए चुने जाते है ?
Ans-3 सदस्य

7.उत्तराखण्ड में विधानसभा सीटों की संख्या कितने है ?
Ans-70 सीटें

8.उत्तराखण्ड राज्य से लोकसभा के लिए कितने सदस्य चुने जाते है ?
Ans-5 सदस्य

9.उत्तराखण्ड राज्य का आकार कैसा है ?
Ans-आयताकार

10.उत्तराखण्ड राज्य में तहसीलों की संख्या कितनी है ?
Ans-78

11.राज्य की उत्तर से दक्षिण बिन्दु (चौड़ाई) की दूरी कितनी है ?
Ans- 320 किमी.

12.उत्तराखण्ड उत्तरी दिशा में कौन-सा देश है ?
Ans-चीन

13.उत्तराखण्ड राज्य के पश्चिम में कौन-सा राज्य नही है ?
Ans-जम्मू व कश्मीर

14.उत्तराखण्ड देश का कौन-सा राज्य है ?
Ans-27 वॉं

15.उत्तराखण्ड राज्य का उच्च न्यायालय कहॉं पर है ?
Ans- नैनीताल

16.उत्तराखण्ड राज्य की राजधानी है ?
Ans-देहरादून

17.भारत के उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना कब हुई थी ?
Ans-9 नवम्बर, 2000 को

18.उत्तराखंड में “हेमकुण्ड झील” कितने शिखरों से घिरी हुई है ?
Ans- सात हिमाच्छादित शिखरों से

19.स्कन्द पुराण में गढ़वाल को किस नाम से जाना जाता था ?
Ans-केदारखण्ड

20.उत्तराखंड राज्य में किसे तालों का प्रदेश कहा जाता है ?
Ans-नैनीताल

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles